सुल्तान सलाह उद्दीन अय्यूबी का बेटा और एक ईसाई सफीर
A BEAUTIFUL STORY
Video By : Maulana Fayyaz Misbahi Allahabadi
बैतुल मुक़द्दस फतह होने के बाद एक बार एक ईसाई सफीर सुलतान सलाहुद्दीन के सामने पेश हुआ .. जब वो आपके सामने हाज़िर हुआ तो आपका बेटा उस ईसाई सफीर को देख कर रोने लगा ...
इसाई सफीर ये देखकर हैरत में आया और सुलतान सलाह उद्दीन अय्यूबी से पूछा | आपका बेटा मुझे देखकर रो क्यों रहा है ? सुलतान ने उसकी बात सुनी और मुस्कुराए बाद में जवाब दिया |
इसे भी पढ़े :
मेरे बेटे ने आज तक जब किसी भी मर्द को बगैर दाढ़ी के नहीं देखा था | उसके सामने आज तक तक जितने भी मर्द आये उन्होंने दाढ़ी रखी हुई थी ... तुम पहले ऐसे इंसान हो जिसे मेरे बेटे ने बगैर दाढ़ी के देखा है | जिसकी वजह से वो डर गया और रोने लगा ...|
मेरे मुसलमान भाइयो ! अब आप गौर करो कि सुलतान अय्यूबी के बेटे के लिए बगैर दाढ़ी वाला मर्द डरावना दिख रहा था | लेकिन आज हमारा हाल ये है ये की जब हमें अपने बच्चो को डराना होता है तो दाढ़ी वाले से डराते है | एक वक्त हमारा ऐसा भी गुजरा है जब बगैर दाढ़ी के मुसलमान नहीं दिखायी देते थे और एक ये हमारा वक्त है जहाँ दाढ़ी रखना ऐब माना जाता है जबकि दाढ़ी रखना ऐब नहीं बल्कि हमारे नबी मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्ल्लाहू अलैहि वसल्लम की सुन्नत है |
इसलिए मेरे नौजवान भाइयों आप दाढ़ी का एहतेमाम करो और आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत पर अमल करने वाले बन जाओ |
अल्लाह हम सबको दाढ़ी रखने और हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए : आमीन
0 Comments