ज़मीन के ताल्लुक से 10 हैरत अंगेज़ सवाल और उसके जवाब
सवाल - 1 : ज़मीन पर कांटेदार पेड़ कब से पैदा होने लगे जबकि पहले तमाम पेड़ फलदार थे ?
जवाब : कत्ले हाबील से पहले तमाम पेड़ फलदार थे। बगैर फल का कोई पेड़ न था। जब काबील ने हाबील को क़त्ल किया तो बाज़ पेड़ों पर कांटे पैदा हो गए ।
(हाशिया 10, जलालैन 344)
सवाल - 2 : ज़मीन पर कुल कितने पहाड़ हैं ?
जवाब : दुनिया में कुल छः हज़ार छः सौ तिहत्तर (6673) पहाड़ हैं ।
(तफ्सीर नईमी 3/90)
सवाल - 3 : ज़मीन का वह कौनसा हिस्सा है जो सबसे ज़्यादा बुलंद और आसमान से सबसे ज़्यादा करीब है ?
जवाब : सख़राए बैतुल मुक़द्दस। यह ज़मीन का वह हिस्सा है जो सबसे बुलंद और आसमान से सबसे ज़्यादा करीब है। इसकी ऊँचाई अट्ठारह मील है ।
(हाशिया 5, जलालैन 201, जमल 3/234, रूहुल बयान 396)
यह वही पत्थर है जब शबे मैराज नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने बुर्राक़ को जिसमें बांधा था। और करीब कयामत हज़रत इसराफ़ील अलैहिस्सलाम यहीं से सूर फूंकेंगे |
सवाल - 4 : ज़मीन का वह कौन सा हिस्सा है जो हर जगह से अफ़ज़ल है ?
जवाब : ज़मीन का वह हिस्सा जो हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मुत्तसिल है वह हर जगह से अफ़ज़ल है। यहाँ तक कि काबा मौज्जिमा और अर्शे अज़ीम और कुर्सी से भी अफ़ज़ल ।
(मदारिजुन्नबुव्वत 1/257, फ़तावा रिज़विया 4/687)
सवाल - 5 : उन पहाड़ों की तादाद कितनी है जो ज़मीन की पैदाइश के बाद उसकी हरकत को रोकने के लिए पैदा किए गए ?
जवाब : हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हुमा ने फ़रमाया कि ज़मीन की पैदाइश के बाद इसकी हरकत को रोकने के लिए अल्लाह तआला ने जिन पहाड़ों को पैदा फ़रमाया उनकी तादाद सत्रह है। कोहे काफ़, कोहे जूदी, कोहे अबुल कैस, कोहे लबनान, तूरे सीनीन, इन्हीं , पहाड़ों में से हैं ।
(हाशिया 16 जलालैन 346, सावी 21)
एक रिवायत में है कि इन पहाड़ों की तादाद चार सौ इक्तालिस है।
(नज़हतुल मजालिस 9/90)
सवाल - 6: ज़मीन का कुल फैलाव कितना है और कितने हिस्से में कौनसी मख्लूक आबाद है ?
जवाब : ज़मीन का कुल फैलाव पाँच सौ साल की मुसाफ़त के बराबर है जिसमें तीन सौ हिस्सों पर पानी ही पानी है और एक सौ नब्बे हिस्सों पर याजूज माजूज आबाद हैं। बाकी दस में से सात में हब्शी लोग आबाद हैं और तीन हिस्सों में उनके अलावा मख्लूक है ।
(हाशिया 7 जलालैन 252, जमल 3/55)
सवाल - 7 : पानी पर ज़मीन सबसे पहले किस जगह बनाई गई ?
जवाब : पानी पर ज़मीन सबसे पहले उस जगह बनाई गई जहाँ आज खाना काबा है।
(तफ़्सीर नईमी 1/839, जलालैन 56)
सवाल - 8 : ज़मीन किस चीज़ पर कायम है ?
जवाब : जैसा कि एक रिवायत जानवरों के बयान में आ रही है कि उस मछली का नाम लूतया या मौत है जिसकी पुश्त पर ज़मीन कायम है एक रिवायत यह है कि नून नामी एक मछली है जो सातों ज़मीन के नीचे है । इस मछली की पीठ पर एक चट्टान है जिसकी मोटाई आसमान व ज़मीन के बराबर है। इस पर एक बैल है जिसके चालीस हज़ार सींग हैं । उसकी पीठ पर सातों ज़मीन आसमान और उनकी तमाम मलूक हैं। एक कौल यह भी है कि ज़मीन मछली पर है, मछली पानी में, पानी सिफात पर, सिफ़ात फरिश्ते पर, फ़रिश्ता पत्थर पर, पत्थर हवा पर है ।
(इब्ने कसीर 1/3)
इसे भी पढ़े :
सवाल - 9 : ज़मीन व आसमान में से सबसे पहले किसकी पैदाइश हुई ?
जवाब : हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हुमा फ़रमाते हैं कि पहले ज़मीन की पैदाइश हुई फिर आसमान की। अलबत्ता ज़मीन की दुरुस्तगी वगैरह बाद में हुई ।
(इब्ने कसीर 1/3)
ज़मीन से पहले पानी था। क़ुदरत ने उस पर झाग पैदा किए। वह झाग चालीस साल तक एक जगह महफूज़ रहे। फिर वही झाग फैला दिए गए। उन्हें फैले हुए झागों का नाम ज़मीन है। इन झागों की पैदाइश आसमानों की पैदाइश से पहले है और उनका फैलाव उसके बाद ।
(तफ़्सीर नईमी 4/18)
सवाल - 10 : ज़मीन व आसमान की पैदाइश कितने दिनों में हुई ?
जवाब : ज़मीन और आसमान की पैदाइश छः दिनों में हुई ।
(क़ुरआन)
छः दिनों में मुराद इतनी मिकदार है क्योंकि दिन व रात और आफ़ताव तो थे ही नहीं। और इतनी मिकदार में पैदा करना इतनी मखलूक की आहिस्तगी और इत्मिनान की तालीम के लिए है वरना अल्लाह तआला एक लम्हे में सब कुछ करने में कादिर है ।
(ख़ज़ाईनुल इरफ़ान 19/3)
0 Comments