‘‘पैगंबर फॉर ऑल’’
इस नाम से मुस्लिम तंजीमें चलाएगी मुहीम
जिसका मकसद लोगो के बीच इस्लाम और मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
को लेकर फैली तमाम गलतफहमियों को दूर करना है |
Mission - Paigambar For All
इसी महीने 9 तारिख को नबिये अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आमद का दिन है जिसे जश्न ईद मीलादुन्नबी कहा जाता है | इस दिन हमारी तंजीमें ‘‘पैगंबर फॉर ऑल’’ नाम से एक मुहीम की शुरुवात करेंगी | इस मुहीम के लिए 200 से ज्यादा गैर हुकुमती तंजीमें और लोगो को शामिल किया गया है | जिसका मकसद नबिये अकरम को लेकर जो गलतफहमियां है उसे दूर करना है और हुज़ूर सल्लालाहु अलैहि वसल्लम के असल पैग़ाम को लोगो तक पहुचाना है | ये जानकारी मुहीम के ही एक मेम्बर ने दी है |
इस मुहीम से जुड़े एक खादिम ने बताया : हम ‘पैगंबर मोहम्मद स.अ. के बताये गए असल पैगामात जैसे भूखों को खाना खिलाना , बीमारों को देखने जाना , गुलामो को आज़ाद करना , गरीब मिस्कीनो की मदद करना जैसी तमाम बातें लोगो को बताएँगे क्योकि हम मुल्क में अमन कायम करना चाहते है और गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि हम सभी धर्मों को रेस्पेक्ट देते हैं, प्यार की बातें करते है और एक साथ सुकून से रहते हैं।’’
अंजुमन-ए-इस्लाम, इस्लाम जिमखाना, मरकजुल मारीफ, माहिम दरगाह ट्रस्ट और उर्दू हेडमास्टर्स एसोसिएशन जैसी कई अहम् तंजीमें इस मुहीम का हिस्सा रहेंगी इसके अलावा मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा रोड और मुंब्रा इलाको की ग़ैर हुकुमती तंजीमें भी इस मुहीम में हिस्सा लेंगी |
ये भी पढ़े :
मस्जिद में ब्लास्ट करना चाहता था लेकिन इस्लाम कुबूल कर लिया - जाने क्यों
गुस्ताखें नबी की एक सज़ा सर तन से जुदा , सर तन से जुदा , जानें ये नारा आया कहाँ से
0 Comments