हर तरफ अनवार छाये आपका मीलाद है
हूरो गिल्मां फर्श आये आपका मिलाद है
जश्न ईद मीलादुन्नबी 2021 के मौक़े पर जनाब फय्याज़ मिस्बाही इलाहाबादी साहब कि लिखी हुई नात
हर तरफ अनवार छाये आपका मीलाद है
हूरो गिल्मां फर्श आये आपका मिलाद है
बेकसों और बेबसों को एक मसीहा मिल गया
ग़म के मारे मुस्कुराएँ आपका मिलाद है
जश्न का झंडा लगाने काबा ए रहमान पर
हज़रते जिब्रील आयें आपका मिलाद है
"ला इला" का चाँद निकला नूरे इमां मिल गया
कुफ्र ने चेहरे छुपाये आपका मिलाद है
अपने प्यारे कि विलादत पर मेरे अल्लाह ने
फैज़ के दरिया बहाए आपका मिलाद है
दीजिये फ़य्याज़ को भी सदक़ा ए आमद हुज़ूर
दिल मोहब्बत में नहाये आपका मिलाद है
अज़ मोहमद फय्याज़ मिस्बाही
सरकार की आमद मरहबा , आक़ा की आमद मरहबा , रहबर की आमद मरहबा , मदनी की आमद मरहबा
आमदे मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम
0 Comments