Header Ads Widget

New Naat 2021 | हर तरफ अनवार छाये आपका आपका मीलाद है | Naat Miladunnabi - Sunni Muslim

हर तरफ अनवार छाये आपका मीलाद है 

हूरो गिल्मां फर्श आये आपका मिलाद है

 

 जश्न ईद मीलादुन्नबी 2021 के मौक़े पर जनाब फय्याज़ मिस्बाही इलाहाबादी साहब कि लिखी हुई नात



हर तरफ अनवार छाये आपका मीलाद है 

हूरो गिल्मां फर्श आये आपका मिलाद है 


बेकसों और बेबसों को एक मसीहा मिल गया 

ग़म के मारे मुस्कुराएँ आपका मिलाद है 


जश्न का झंडा लगाने काबा ए रहमान पर 

हज़रते जिब्रील आयें आपका मिलाद है 


"ला इला" का चाँद निकला नूरे इमां मिल गया 

कुफ्र ने चेहरे छुपाये आपका मिलाद है 


अपने प्यारे कि विलादत पर मेरे अल्लाह ने 

फैज़ के दरिया बहाए आपका मिलाद है 


दीजिये फ़य्याज़ को भी सदक़ा ए आमद हुज़ूर 

दिल मोहब्बत में नहाये आपका मिलाद है 


अज़ मोहमद फय्याज़ मिस्बाही 


सरकार की आमद मरहबा , आक़ा की आमद मरहबा , रहबर की आमद मरहबा , मदनी की आमद मरहबा 

आमदे मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 


SUBSCRIBE Our YouTube Channel

Post a Comment

0 Comments