Header Ads Widget

हक़ की सदा हो हक़ का हो ऐलान या हुसैन - Imam Hussain Naat - new naat

  

हक़ की सदा हो हक़ का हो ऐलान या हुसैन 
बातिल की कश्तियों पे हो तूफान या हुसैन 

ये आपकी ही शान है वरना जहान में 
पढ़ता है कौन नेज़े पे क़ुरआन या हुसैन 

हर हर्फ़ जिसका खूने वफ़ा से है तर बतर
करबल में तुमने लिखा वो दीवान या हुसैन 

जो तय्यबो खबीस में करता है इम्तियाज़ 
हक़्कानियत का ऐसा ही मीज़ान या हुसैन 

नाना नबी हो बाबा अली माँ हो फातिमा
इतनी बलंद किसी की कहा शान या हुसैन

उल्फत तुम्हारी खुलदे बरी तक दिलायेगी
फय्याज़ का है आपपे इकान या हुसैन


- मोहम्मद फय्याज़ मिस्बाही इलाहाबादी 

Post a Comment

0 Comments