आप सबसे ज्यादा माल किसे समझते हो ? लेकिन असल में मालदार कौन है ये समझने के लिए पोस्ट को पूरी पढ़े |
आज के दौर में इज्ज़त , शोहरत , रिश्तेदार , अजीज़दार , दोस्त उन्ही के पास है जिनके पास पैसा है | बेशुमार दौलत है | अच्छा मकान , महंगी गाड़ियों का मालिक है | मतलब जो मालदार है उसी के पास अच्छे रिश्तेदार है |
लेकिन असल में मालदार कौन है आइये बताते है |
फरमाने नबवी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है कि फ़कीरों को पहचानो और उन से भलाई करो, उन के पास दौलत है।
पूछा गया कि हुजूर कौन सी दौलत है ?
आप ने फ़रमाया जब कियामत का दिन होगा अल्लाह तआला उन से फराएगा जिस ने तुम्हें खिलाया पिलाया हो या कपड़ा पहनाया हो उस का हाथ पकड़ कर उसे जन्नत में ले जाओ।
फ़रमाने नबवी है कि जब मैं ( मेराज की रात ) जन्नत में गया तो मैं ने अपने आगे कुछ हरकत की आवाज़ सुनी, मैंने देखा तो वह बिलाल थे | मैं ने जन्नत की बुलन्दियों पर देखा, वहां मुझे अपनी उम्मत के फुकरा और उन की औलादें नज़र आईं, मैंने नीचे देखा तो मालदार नज़र आए और औरतें कम थीं ।
मैंने सबब पूछा तो बताया गया कि औरतों को सोने और रेशम ने जन्नत से महरूम कर दिया है और मालदारों को उन के लम्बे हिसाबों ने ऊपर नहीं जाने दिया । मैंने अपने सहाबा को तलाश किया तो मुझे अब्दुर्रहमान बिन औफ़ नज़र न आये, कुछ देर बाद वह रोते हुए आए, मैंने पूछा तुम मुझसे क्यों पीछे रह गये ? तो अब्दुर्रहमान ने कहा मैं बहुत दुख झेल कर आप की ख़िदमत में पहुंचा हूं मैं तो समझ रहा था कि शायद मैं आप को नहीं देख पाऊँगा। ,
इसे भी पढ़े :
हज़रत अब्दुर्रहमान बिनऔफ साबिकीन अव्वलीन (सबसे पहले वाले) मुसलमानों में से हैं | हुजूर के जाँनिसार और उन दस हज़रात में से थे जिन्हें हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने जन्नत की बशारत दी है और उन मालदारों में से थे जिन के लिए हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया फरमाया था |
मगर जिस ने माल को ऐसे ऐसे खर्च किया, उन्हें भी मालदारी ने इतनी मुसीबत में मुब्तेला कर दिया ।
लिहाज़ा मेरे मुसलमान भाइयो दौलत की नहीं बल्कि आख़िरत के बारे में गौरो फ़िक्र करो | दौलत तुम्हे दुनिया में सिर्फ दिखावे की इज्ज़त दिलाएगी इसकी वजह से आख़िरत की इज्ज़त को बर्बाद न करो जो कभी खत्म होने वाली नहीं |
0 Comments