Header Ads Widget

New Naat Hindi - जिसे भी आपके दर से अता पैमाना हो जाए - sunni muslim

 

जिसे भी आपके दर से अता पैमाना हो जाये
वो फिर सारे ज़माने से शहा बेगाना हो जाये

जनाब मौलाना अज़ीमुल्लाह रिज़वी इलाहाबादी साहब की लिखी बहुत ही बेहतरीन नात




जिसे भी आपके दर से अता पैमाना हो जाये
वो फिर सारे ज़माने से शहा बेगाना हो जाये

अगर क़ाबे का रुख भी जानिबे मैखाना हो जाये
शराबे इश्क पीकर ये जहाँ मस्ताना हो जाये 

बनाया हुश्न का पैकर खुदाया मेरे आक़ा को
जो देखे एक झलक सरकार की दीवाना हो जाये

परीशां हाल है उम्मत तुम्हारी या रसूलल्लाह 
करम की एक नज़र बहरे खुदा जानाना हो जाये

बचाना लाज रब के सामने आक़ा ग़ुलामों की
बरोज़े हश्र उम्मत या नबी रुसवा ना जाये 

तुम्हे है वास्ता जाबिर की दावत का मेरे आक़ा
मेरा घर भी तुम्हारे क़दमों से रेहाना हो जाये

हिदायत दे खुदा मुझको रहे सरकार से उल्फत 
शिकारे आतिशे असियाँ बनू ऐसा न हो जाये

अज़ीम कादरी रब से दुआ करता है बस इतन
मदीने पाक में इसका भी एक काशाना हो जाये   

अज़ मौलाना अज़ीमुल्लाह  रिज़वी इलाहाबादी 


ये भी पढ़े  :

जनाब फरीदी मिस्बाही साहब का ये कलाम ज़रूर पढ़े | हिन्दुस्तान में मुसलमानों के जो हालात है उस हालात के एक एक ज़र्रे को क्या खूब अपने लफ्जों में समेटा है |
पढ़े ज़रूर - साथ  ही शेयर भी ज़रूर करें 


SUBSCRIBE Our YouTube Channel

 

 

Post a Comment

0 Comments