Header Ads Widget

Islam की ये 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए | Hadees In HIndi | Sunni Muslim


इस्लाम धर्म की ये 5 ज़रूरी बातें : जो मुसलमानो से कही गयी है 

हलाकि इस्लाम को लेकर कई तरह की गलत बाते आज कल सोशल मीडिया पर खूब शेयर  करी जाती है | जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ इस्लाम को बदनाम करने का होता है | जबकि इस्लाम तो दुनिया के लिए अमन और सुकून का मज़हब है जो इंसानियत के लिए एक अज़ीम तोहफा है| 

तो आइये आपको इस्लाम की 5 ऐसी बातें बताते है जो आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी है | 

सबक न. #1

  • रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया: “शिर्क के बाद, कबीरा गुनाहों में सबसे बड़ा गुनाह ये है की आदमी अपने वालिदैन पर लानत लारे”पूछा गया: या रसूलल्लाह! आदमी अपने वालिदैन पर कैसे लानत करेगा? आपने इरशाद फरमाया: “वो दुसरे के वालिदैन को बुरा भला कहे फिर वो आदमी उसके वालिदैन को बुरा भला कहे” (बुखारी शरीफ:5973)






सबक न. #2

  • अल्लाह कुरआन में फरमाता है: “जो लोग मुसलमान मर्दों और मुसलमान औरतों को बगैर किसी जुर्म के तोहमत लगाकर तकलीफ पहुचाते है तो यक़ीनन वो लोग बड़े बोहतान और खुले गुनाह का बोझ उठाते है (सुरह अहज़ाब: 58)






सबक न. #3

  • रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया: “जो इन्सान ऐसे लोगो के बीच रहकर गुनाह करता हो जो उसको रोकने पर कादिर हो, मगर फिर भी न रोके तो अल्लाह तआला मरने से पहले उसको भी उस गुनाह के अजाब में मुब्तला कर देगा” (अबू दावूद: 4339)






सबक न. #4

  • रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया: “जिस इन्सान ने किसी औरत से मेहर के बदले निकाह किया और उसका मेहर अदा करने का इरादा न हो तो वो इंसान जानी (जिना करने वाला) के हुक्म में है | और इसी तरह जिस इन्सान ने किसी से क़र्ज़ लिया फिर उसका क़र्ज़ अदा करने की नियत न हो तो वो चोर के हुक्म में है” (तरगीब: 2602)






सबक न. #5

  • रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया: अल्लाह तआला ने कुछ बन्दों को लोगो की ज़रुरत पूरी करने के लिए पैदा किया है लोग उनके पास अपनी ज़रुरत लेकर जाते है | लोगो की ज़रुरत पूरी करने वाले ये लोग अल्लाह के अज़ाब से महफूज़ रहेंगे (तबरानी कबीर: 13153)

Post a Comment

0 Comments