दुनिया की चकाचौंध छोडकर एक और लड़की ने इस्लाम कुबूल किया
अक्सर दुनियां के कोने कोने से लोगो के इस्लाम कुबूल करने की खबर आती रहती है कुछ दिन पहले सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम कबूल किया था । और उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर इसका खुलासा किया था और मदीना मुनव्वरा से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी । जेद्दाह में ब्रिटिश काउंसिल जनरल अशर ऐसे दूसरे ब्रिटेनी राजनयिक हैं जिन्होंने इस्लाम कबूल किया है। और अब ब्रिटेन में ही एक पार्टी गर्ल ने अपनी पुरानी जिंदगी अपनी उस चकाचौंध वाली ज़िन्दगी छोड़कर इस्लाम को अपना मसकन बना लिया है। और उस लड़की का नाम पर्सिफून है बार में डांस करने वाली इस लड़की ने अपनी पहली जिंदगी छोड़ कर इस्लाम क़ुबूल कर लिया है ब्रिटेन समाचार एजेंसी बीबीसी से बात करते हुए पर्सीफून ने कहा की मैं इस्लाम अपनाने के बाद बहुत ज़्यादा सुकून महसूस कर रही हूँ अपनी गुनाहों से भरी ज़िन्दगी से लेकर इस्लाम धर्म अपनाने तक की सारी कहानी सुना चुकी है अपने ज़िन्दगी की कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा अगर मैं मुस्लमान नहीं होती तो कब का अपनी जिंदगी ख़त्म कर चुकी होती |
पर्सीफून का कहना है कि रात भर शराब पीकर नाचते हुए जिंदगी गुज़र रही थी पर्सीफून ने कहा कि इस जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए मैंने काल सेंटर में जॉब की उन्होंने बताया कि जब मैं वहां जॉब कर रही थी तो मेरी मुलाक़ात हलीमा नामी मुस्लिम लड़की से हुई जिन्होंने मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया हलीमा हमेशा मुझे दीन की बातें बताती रहती उन्होंने मुझे सीधा रास्ता दिखाया मैं तो भटक चुकी थी किसी और दुनियां में मैंने जीना शुरू कर दिया था लेकिन हलीमा ने मेरी ज़िन्दगी को बदल कर रख दिया पर्सीफून ने बताया कि मैंने इस्लाम कुबूल करने से पहले हलीमा के साथ एक दिन का रोज़ा भी रखा यह एक बेहतरीन रूहानी एहसास था जिसके बाद मैं दीन की तरफ आती चली गई उसके बाद मैंने हिजाब भी पहनना शुरू कर दिया और आज अल्हम्दुलिल्लाह मैं मुस्लमान हूँ ।
ये भी पढ़े :
0 Comments