Header Ads Widget

हुज़ूर ﷺ की शान में गुस्ताखी करने वाला टी राजा गिरफ्तार

 बीजेपी MLA ( विधायक ) टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है 


BJP MLA - T Raza Arrested 

हमारे प्यारे आका हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नाज़ेबात बाते कहने वाले बीजेपी विधायक टी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

अच्छा कदम है पुलिस प्रशासन को इस तरह उन तमाम लोगो को गिरफ्तार करना चाहिए जो हमारे आक़ा की शान में अक्सर गुताखियाँ करते रहते है और उनकी बोली गयी न काबिले बर्दाश्त बातों से हमारे मुल्क का माहोल खराब होता है | हमारे इस प्यारे मुल्क की फिजाओं में नफ़रत की हवाएं गर्दिश करने लगती है | टी राजा कोई पहले ऐसे इंसान नहीं जिन्होंने आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करी है और हमारे मुल्क की आबो हवा को खाराब करने की कोशिश करी है बल्कि इससे पहले कई ऐसे लोग है जिन्होंने गुस्ताखियाँ करी है |

लिहाज़ा पुलिस प्रशासन और हमारी देश की आदालतों को चाहिए की टी राजा जैसे तमाम नफरत फैलाने वालो को सज़ा दी जाए |

आज के वक़्त में सस्ती सोहरत पाने के लिए लोग बड़ी जल्दी और बाआसानी मुसलमान नाम का इस्तेमाल करने लग रहे है | अगर किसी को फेमस होने की सनक सवार होती है तो उसके लिए बड़ा आसान रास्ता खुल गया है  इस्लाम को बुरा कहने लगता है | मुसलमानों औरतो की आबरू से खेलने की कोशिश करने लगता है या तो हमारे आक़ा की शान में गुस्ताखियाँ करने लगता है और उसके सिर्फ इतना करने भर से वो बहुत से लोगो की आँख का तारा बन जाता है और रातो रात सोहरत उसके कदम चूमने लगती है | 

मज़हब के नाम पर बढ़ती इस तरह की नफरत हमारे मुल्क के लिए हमारे मुल्क के लोगो के लिए खतरनाक है | लिहाज़ा हमें चाहिए की सबसे पहले इन नफरत फैलाने वालो के पीछे नहीं खड़े होना है उनकी वाह वाही नहीं करनी है उनके सपोर्ट में नारे बाज़ी नहीं करनी है बल्कि उन तमाम नफरती अफराद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करनी है | और कानून को अपने हाथ में हरगिज़ हरगिज़ नहीं लेना है | 

अल्लाह हम सबको नफरत फैलाने वालो के सर से महफूज़ फरमाए और हमारे इस प्यारे मुल्क की ख़ूबसूरती को एक बार से कायम कर दे - आमीन 


ये भी पढ़े :



Post a Comment

0 Comments