एक और मशहूर एक्ट्रेस ने इस्लाम कुबूल किया
अल्हम्दुलिल्लाह , अल्हम्दुलिल्लाह , अल्हम्दुलिल्लाह
अब एक और बेहद मशहूर एक्ट्रेस जिन्हें दुनिया अकुआपेम पोलू के नाम ने जानती है जबकि उनका नाम रोसमंड एलेड ब्राउन था और अब अकुआपेम पोलू ने इस्लाम कुबूल कर लिया है इस्लाम कुबूल करने के बाद अब उनका नया नाम हानिया रोसमंड एलेड ब्राउन है और अब आगे पूरी पोस्ट में हम उन्हें हानिया के नाम से बुलाएँगे | आगे हम आपको ये भी बताएँगे की हानिया ने आखिर इस्लाम क्यों कुबूल किया और इस्लाम कुबूल करने के बाद क्या कहा |
पहले जानते है हानिया है कौन ?
हानिया ने इस्लाम क्यों कुबूल किया ?
हानिया ने पिछले बुध को अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर एक विडियो शेयर करी जिसमे उन्होंने अपने इस्लाम कुबूल करने की वजह बताते हुए है कहा की उन्होंने इस्लाम अपने उस 9 साल के बेटे की वजह से कुबूल किया है साथ ही उन्होंने ये भी कहा की उन्हें मुसलमान और मजहबे इस्लाम से तो पहले से ही बहुत लगाव था और यही वजह थी की उन्होंने इस्लाम कुबूल करने का फैसला किया |
उन्होंने ये भी बताया की उनके इस्लाम कुबूल करने पर बहुत से लोगो को बड़ा अजीब भी लगा और कई लोगो ने ये भी कहा की उन्होंने इस्लाम मज़हब सिर्फ इसलिए कुबूल किया है क्योकि उन्हें किसी इन्सान को खुश करना था जबकि कुछ ने तो यहाँ तक कहा की उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है | इन बातो की वजह से मै पूरी रात सो नहीं पायी और घाना के बाहर से भी मेरे पास लगातार फ़ोन आ रहे थे |
जबकि हानिया का कहना है की मेरा बेटा नौ साल का है और वह मुस्लिम है. मैंने मुस्लिम शख्स से शादी की. मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मैं सालों से इस्लाम मज़हब को जानती हूं और मेरे बहुत से दोस्त मुस्लिम हैं इसलिए मुझे मुस्लिमों से और इस्लाम मज़हब से प्यार है हानिया ने एक बात और कही " मै किसी शख्स को खुश नहीं करुँगी मै सिर्फ अल्लाह के लिए सब करती हूँ "
इस्लाम कुबूल करने के बाद हानिया ने क्या कहा ?
ये भी पढ़े :
0 Comments